सार्वजनिक परिवहन एक बड़ा समाधान है वायु प्रदूषण की समस्या का

बढ़ती जनसँख्या के मुकाबले में हमारी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की विकास दर बेहद कम है जिसके चलते छोटे और बड़े शहरों में आमजनों को अपने परिवहन संचार हेतु अपनी खुद की व्यवस्था पर ज्यादा निर्भर होना पड़ रहा है जिसकी वजह से हम अक्सर देखते हैं कि सड़कों पर लगे लम्बे लम्बे ट्राफिक  जामों में फंसी गाड़ियों में बस इक्का दुक्का लोग ही दिखाई पड़ते हैं I

जो लगभग एक ही दिशा में आ जा रहे होते हैं लेकिन सार्वजानिक परिवहन की कोई व्यवस्था ना होने के कारण वे सभी अपनी अपनी गाड़ियाँ निकालने हेतु मजबूर होते हैं I

ज्यादातर छोटे शहरों में हमारा सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूटरों और मोटर साईंकलों के हिसाब से बना हुआ है जिसपर आजकल हम अपने गाड़ियाँ चला रहे हैं जिसकी वजह से हमारे शहर अजीब सी जद्दोजहद में जूझते दिखाई देते हैं I

दिल्ली जैसे पुराने बसे शहर में जिस तरीके से मेट्रो का विकास किया गया है उससे  एक उम्मीद तो जगती है कि यह काम थोडा मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव बिलकुल नहीं है I

हरेक शहर में उसके जमीनी हालातों के मुताबिक़ एक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का एक प्लान बनाया जा सकता है जिससे शहर में रोजमर्रा के कामों के लिए निजी गाड़ियों को निकालने की आवश्यकता कम से कम की जा सकती हैं I

लोग गाड़ियाँ रखें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वे उसका इस्तेमाल तभी करें जब उन्हें किसी पारिवारिक काम से जाना है डेली रूटीन के कामों में जहाँ सभी को अकेले अकेले जाना होता है वहां ऐसी व्यवस्था मौजूद हो जिसमें व्यक्ति ससम्मान और बिना खज्जल ख्वार हुए अपने गंतव्य तक पहुँच जाए I 

सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था देश में कैसे आगे बढे इसके लिए कुछ सुझाव इस प्रकार हैं :

पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली को बढ़ावा देना:

सुविधाएं बढ़ाने और सुरक्षित, तेज, और सुविधाजनक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रदान करने से लोगों को अपने व्यक्तिगत वाहनों का उपयोग कम करने का प्रेरणा मिलता है।

सब्सिडीज़ की प्रदान करना:

सार्वजनिक परिवहन के लिए सब्सिडीज़ प्रदान करना और इसे आर्थिक रूप से साकारात्मक बनाए रखना, ताकि यह लोगों के लिए विकल्प में से एक बन सके।

परिवहन साधनों की सफाई और ऊर्जा परिसंचरण को बढ़ावा देना:

श्रेणी के लिए सही परिवहन साधनों का चयन करने और उन्हें सफाई और ऊर्जा परिसंचरण के लिए उन्नत करने से वायुप्रदूषण को कम किया जा सकता है। उदाहरण स्वरूप, बिजली, हाइब्रिड, और CNG पर चलने वाले वाहनों का उपयोग किया जा सकता है।

सार्वजनिक परिवहन के लिए अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण:

सुविधाएं मेट्रो, बस स्टैंड्स, रेलवे स्थल, और अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों के लिए अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने से लोगों को सुविधा होगी और वे अपने व्यक्तिगत वाहनों का उपयोग कम करेंगे।